Posts

Grammar topic no.2

  Grammar topic no.2 Adjective part 2 1.few/a few/the few  इनका प्रयोग countable noun के साथ होगा। Few----  नगण्य  A few --- थोड़ा सा  The few --- जो कुछ थोड़ा सा Example Few  A.few students pay obeisance to their teachers  . नगण्य छात्र अपने शिक्षकों का सम्मान करते हैं। B.few girls are hoity toity due to their arrogant attitude नगण्य लड़कियां अपने घमंडी व्यवहार के कारण घमंडी होती है। ******** A few  A.a few cattle are grazing in a meadow /pasture  थोड़े से‌‌ मवेशी ‌चरागाह भुमि में  चर‌ रहे हैं । B.a few elephants are being poached for ivory/tusk. थोड़े से हाथीयों का हाथी दांत के लिए शिकार  हो रहा है। ***** The few  A.the few  houses had been demolished in shanty town. जो कुछ ‌थोडे से मकानों को   कच्ची बस्ती ‌मे गिरा दिया गया था  B.the few soldiers have been gunned down at frontier. सै जो कुछ थोडे‌  से सैनिकों  को सरहद‌ पर गौलियो से भुन दिया गया है। ******** 2. elder /eldest/older /oldest...

Grammar topic no.2 adjective

  Adjective part 1.defination of adjective A.जो शब्द noun or pronoun को विशेषता प्रदान करें वह शब्द adjective कहलाता है । Example A.Ram is a prudent officer .he  solves murder cases prudently राम एक होशियार आफिसर है वह होशियारी से केसेज को हल करता है . Adjective ----prudent  B.Ram is my brother .he is an honest police officer . राम मेरा भाई है वह एक ईमानदार पुलिस आफिसर है  Adjective ----honest  C.jaipur is a beautiful city . the tourists want to stroll in this city जयपुर एक सुंदर शहर है . पर्यटक इस शहर में सैर करना पंसद करते हैं  Adjective ----beautiful  D.i will sell my commodious field due to heavy debt. मैं भारी कर्ज के कारण मेरा लंबा चौड़ा खेत बेचुंगा। Adjective ----commodious,heavy E.you should purchase an expensive car to cut a bold figure. तुम्हें अच्छा प्रभाव छोड़ने के लिए एक मंहगी कार खरीदनी चाहिए  Adjective ----expensive **************************** Some adjective  A.each /every ----vvv imp. A.each/every का अर्थ होगा प्रत्येक  ...

Conjunction part 8

Image
  Conjunction part 8 1.with- , together with ,as well as,like,along with से पहले एक कर्ता होगा और इनके बाद एक कर्ता होगा  तो  verb इनसे पहले आने वाले कर्ता के अनुसार आयेगीं  2.यदि वह कर्ता एकवचन होगा तो verb एकवचन आयेगी और वह कर्ता बहुवचन होगा तो verb बहुवचन आयेगी। 3.with---साथ‌ साथ  Together with---साथ साथ  As well as उसके समान‌ Like  जैसा  Along with साथ  Examples A.my wife with  our children is eating yummy food in a grandeur restaurant. मेरी पत्नी हमारे बच्चों के साथ एक भव्य रेस्टोरेंट् में स्वादिष्ट खाना खा रही है । B.The Prime minister as well as the cabinet ministers has pondered over lucrative policies. प्रधानमंत्री अपने केन्द्रीय मंत्रियों के साथ फायदेमंद नीतियों पर विचार किया है । C.my brothers along with my friend were  demolishing my wonky house मेरे भाई अपना दोस्त के साथ मेरा जर्जर मकान गिरा रहा था  D.a  🐦 piegeon like other birds has wings. एक कबुतर के भी दुसरे पक्षियों के समान पंख होते है‌ A cat among pigeo...

Conjunction part 7

Image
  Conjunction part 7 A.doubt/doubtful Doubt का अर्थ होगा संदेह करना Doubtful ‌‌संदेहास्पद A.यदि doubt /doubtful वाला वाक्य सकारात्मक है तो इसके बाद वाले वाक्य में  conjuction if/whether आयेगा vvv imp. 2.यदि वाला वाक्य नकारात्मक और प्रश्नवाचक है तो  conjuction that आयेगा  Example जब वाक्य सकारात्मक है  तो conjuction if/whether आयेगा। A.i doubt if you will  take the cake  in impending competition मैं शक करता हूं कि तुम  संभावित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करोगे . B.he doubts  whether his wife is reposing his senile parents. वह शक करता है कि उसकी पत्नी अपने बुढ़े मां बाप की सेवा कर रही है  C.it is doubtful if/whether you will help him in his adversity यह संदेहास्पद है कि तुम उसकी विपत्ति में मदद करोगे  जब वाक्य नकारात्मक और‌ प्रश्नवाचक हैं तो conjuction that आयेगा  Example A.i donot doubt that you are my  weal and woe companion. मै शक नहीं करता कि तुम मेरे सुख दुख के साथी हो। B.do you doubt that he will lend heft...

Conjunction part 6

Image
  Conjunction part 6 1.no sooner  A.no sooner का अर्थ होगा जैसे ही  B.इसके साथ conjuction than आयेगा । C.यदि no sooner  से वाक्य शुरू होगा तो helping  verb sub के पहले लिखी जायेगी इसको  inversion कहा जाता है। मगर वाक्य का अर्थ नकारात्मक नहीं होगा। Example  1.no sooner do I drink booze than my stern father wallop me. जैसे ही मैं शराब पीता हूं मेरे सख्त पिताजी मेरी बुरी तरह पिटाई करते हैं। 2.no sooner did I see a corpse in a valley than I yelled very loudly. जैसे ही घाटी में मैंने खुन से सनी लाश देखी वैसे ही मैं बहुत जोर से चिल्लाया था  3.no sooner had he sold spurious ghee than I arrested /rounded up him. जैसे ही उसने नकली घी बेचा था वैसे ही मैंने उसको गिरफ्तार कर लिया था  4.no sooner will a hooligan  pillage a bank than the police cordon off the city जैसे ही एक गुंडे ने एक बैंक को लुटेगा वैसे ही पुलिस सारे शहर की नाकाबंदी कर  लेंगी  **************** 2.hardly+never+scarcely+seldom से वाक्य शुरू होगा तो conjuction  when आयेग...

Conjunction part 5

Image
ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृ त्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ  Conjunction part 5  1.not only ...........but also A.इसका अर्थ होगा  केवल यहीं नहीं          बल्कि वो भी  I am chopping off vegetables मैं सब्जियां काट रही हुं। I am scolding my prankish children  मैं अपने शरारती बच्चों को डांट रही हूं। I am not only chopping off vegetables but also scolding my prankish children. B.not only के बाद but also आयेगा। C.जब एक कर्ता एक साथ दो काम करता है not only .......but also का प्रयोग वाक्य के आखिर में होगा। A.i am not only watching a didactic movie but also eating yummy food. मैं केवल एक शिक्षाप्रद फिल्म ही नहीं देख रहा हूं बल्कि स्वादिष्ट भोजन भी खा रहा हुं। B.i will sell not only my commodious  field but also my enormous house. मैं केवल  अपना लंबा चौड़ा खेत ही नहीं  बल्कि अपना  बड़ा मकान भी बेचुंगा। Note ---- not only .....but also के साथ एक जैसा expression आयेगा। ...

BRAHAMASTRA TEST RJS PAPER NO.1

Image
अभी तो हम मैदान में उतरे भी नहीं कि लोगों ने हमारी दहशत‌  के चर्चे शुरू कर दिये । Rotation and revision of conjuction and tense 1.मेरे आस्तिक पिताजी theist father  रामायण और गीता दोनों पढ़ रहे ‌है। My theist father is reading both the Ramayan   and the Gita 2.मेरा लड़ाकु पड़ोसी  combative neighbour और मेरा‌ समझदार भाई sane brother  दोनों सुबह से शाम तक लड़ाई झगड़ा करते हैं। quibble Both my combative neighbour and my sane brother quibble with me from dawn to dusk . 3.समय की कमी scarcity  of time के कारण ना तो मैं सीरीयल‌ देखता हूं ना ही मैं फिल्म देखता हूं। I watch neither a serial nor a movie due to scarcity of time. LDPS ----कमी/अभाव  lack+dearth +paucity+scarcity 4. ना तो मेरा दयालु पड़ोसी  kind neighbour ना ही मेरा‌ पक्का दोस्त bosom friend  विपत्ति में  adversity मेरी मदद कर रहा है । Neither my kind neighbour nor bosom friend is helping me in my adversity . 5.तुम मुझे पर दादागिरी करते bully over  ‌हो मानो कि तुम एक आई ...