CORNER stone class number 21

 Corner stone class number 22

Topic modals-----if condition+with modal would/could

If की अंसभव शर्त 

A.if +sub+were+ob.,sub+would /could+v1+object

यदि  मैं होता 

B.if+sub+had+object, sub+would/could 

यदि मेरे पास होता 

1.यह  if की अंसभव या काल्पनिक शर्त कहलाती है।

2.इस शर्त में कभी conjunction then या कोई भी conjuctionनही आयेगा 

3. शर्त वे इस शर्त पर सभी subject  के साथ were आएगा या had आएगा और दूसरे भाग में would+v1या could +v1 लिखा जायेगा ।

**************

1. यदि वह  एक भयानक मगरमच्छ होता तो मैं एक झटके में तुमको साबुत निकल जाता  जाता।

If he were a ferocious crocodile,he would  swallow you intact in a jiffy.

2.  यदि वह एक मेहनती इंसान होता तो अपनी तीक्ष्ण  बुद्धि के कारण दुनिया ‌मे मुकाम हासिल कर लेता।

If he were a diligent person ,he would make shelf in the world due to his acumen.

3. यदि वह एक बेरहम   तानाशाह होता तो वह लोगों का सिर काटने  का आदेश देता।

If he were a ruthless despot ,he would order to behead the people .

4. यदि तुम एक सच्चे साधु होते तो तुम भगवान वस्त्रों में दर दर‌ पर भीख मांगते ।

If you were an authentic hermit ,you would beg from door to door in ochre robes.


5.यदि मै भगवान श्रीकृष्ण होता तो अर्जुन को प्रोत्साहित करने के लिए गीता के उपदेश देता।

If I were lord Krishna I would surmon of the Gita to encourage Arjuna.

6.यदि मेरे पास अथाह दौलत होती तो  मैं एक परोपकारी की तरह कच्ची बस्ती में दो वक्त का खाना बांटता ।

If I had abundant opulence I would disperse  two square meal a day in shanty town akin to a benevolent.

7.यदि  मेरे पास दिव्य शक्ति होती तो मैं अपने  क्रोध‌ में तुमको श्राप देता ।

If I had divine power I would curse you in my ire.

8.यदि  एक बहादुर सैनिक के पास साहस होता तो वह रणभुमि में दुश्मनों के दांत  खट्टे कर देता 

If a valour soldier had courage he would beat enemies hollow in battle field .

9यदि तुम्हारे पास गजब अंग्रेजी होती तो तुम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करते 

If you had sterling english ,you would take the cake in competiti


10.यदि तुम्हारे पास गढ़ा हुआ धन होता तो तुम लोगों को चकमा देने के लिए इसको गुप्त स्थान पर छिपाते 

If you had treasure trove you would stash away it to bluff the people .

Practice session

इंटरनेट हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है और हम इस वरदान की अहमियत को नजर अंदाज नहीं करते हैं। इंटरनेट दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की का एक महत्वपूर्ण अक्ष है। इंटरनेट के बिना हम हमारा जीवन जल बिन मछली के समान है। इंटरनेट सफलता के शिखर को छुने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Internet has become significant part of our life and we donot ignore  significance of this boon.internet is seminal pivotal of leaps and bounds progress.our life is akin to a fish out of water without internet.internet plays a vital role to touch Zenith of success.

मगर यह सोलह आने‌ सच है कि हम  खुशबूदार फुल की कल्पना बिना कांटेदार ‌कांटो नही करते हैं। प्रकृति का यह कठोर नियम इंटरनेट पर लागु होता है।बढ़ते इंटरनेट ने ख़तरनाक साइबर‌ अपाराध‌ को जन्म दिया है।इस ख़तरनाक अपराध  ने पुरी दुनिया को हिला दिया है।यह अपराध सांप के‌ फन की तरह अपना सिर उठा रहा है।

This is truism that we donot imagine fragrant flower without thorny thorn .this stiff rule applies on internet.soaring internet engenders formidable cyber crimes.this fierce crime has rocked the entire world.this offence is raising it's head akin to hood of a 🐍 snake.

Creation and presentation by advocate Pankaj Joshi under the shadow of APEKSHA english house 

Comments

Popular posts from this blog

Corner stone class no.1 by adv.pankaj joshi

Corner stone class no.2 topic present continuous

ESSAY no.1 honour killing part 1