Adjective part 2

 1. Later /latter/latest/last

1.later ---इसका अर्थ होता है बाद में यह दो समय का क्रम बतायेगा।

2.latter---इसका अर्थ होगा  बाद वाला / यह दो वस्तुओं और व्यक्तियों में बाद वाले का ‌क्रम बतायेगा।

3.latest --- इसका अर्थ होगा अबतक अंतिम 

4.last --इसका अर्थ होगा सबसे अंतिम

*******************************

1.‌‌वह अपनी आस्तिक मां के बाद भव्य मंदिर में प्रसाद चढ़ायेगा।

2. स्वाइन फलू और कोराना के मध्य बाद वाली ज्यादा ख़तरनाक है।

3.इस  केस को सुलझाने के लिए  मैं नवीनतम जानकारी  चाहता हूं।

4.मेरी अंतर्मुखी स्वभाव के कारण  राम मेरा अंतिम दोस्त हैं।

********************************

More examples 

1.i will take the cake later than my bosom friend.

2.between silver and iron the latter in cheaper .

3. May you tell me the latest news of share market ?

4 Ramlal was the last patriarch of our clan 

*****************************

1.तीन प्रकार की degrees होती है।

1.positive degree -- इसका  प्रयोग एक व्यक्ति और  वस्तु  के लिए किया जाता है।

Ram  a bad/good  person 

2.comparative degree---इसका प्रयोग दो वस्तुओं और व्यक्तियों में किया जाता है 

Ram is worse/better than Shayam .

3.superlative degree  इसका प्रयोग कम से कम तीन के लिए किया जाता है।

Ram is the worst/the best  student in class.

***********

Comparative degree

1.इसका प्रयोग दो व्यक्तियों और वस्तुओं में तुलना करते हैं तो इसका प्रयोग करते हैं 

2.comparative degree बनाने के लिए किसी शब्द में er लगाया जाता है और उस शब्द का er नहीं बनता है तो more लगाकर c.d .बनाई जाती है।

जैसे good better best

Bad worse worst 

Long longer longest 

Cd----er /more +positive word

***************************

Rules regarding to comparative degree

1.जब किसी वस्तु की तुलना करनी हो तो तुलना करते समय उस वस्तु को बाहर निकाल दिया जाता है अर्थात than के बाद any other singular noun आता है।

1.अमेरिका दुसरे देशों के बजाय ज्यादा शक्तिशाली राष्ट्र है ।

2. गणित दुसरे विषयों के बजाय ज्यादा कठिन विषय है ।

Error या तो any के बाद other नहीं देगा या बहुवचन संज्ञा देगा ।

More example 

1.sony Mobile is more expensive than any other city.

2.Rose is more beautiful than any other flower in lush garden.

*********************""""***

2.दो cd का एक साथ प्रयोग नहीं हो सकता है अर्थात er or more से बना शब्द एक साथ नहीं लिखा जायेगा।

1.बुदिमान  बीरबल  निडर अकबर से ज्यादा बुद्धिमान था ।वह हाजिर जवाब ‌था ।

2.मेरा लंबा चौड़ा खेत तुम्हारे लंबे चौड़े खेत से ज्यादा लंबा है।

************************

More examples.

1.my  rickety house is more smaller than wonky  your house

2 .oppo mobile is more cheaper than Vivo mobile .

3.elephant is  more larger than lion 

****************************

3.cd का प्रयोग केवल 2 व्यक्तियों और वस्तुओं में ही होता ।

1. फुर्तीला राम  आलसी श्याम से ज्यादा बुद्धिमान हैं मगर श्याम राम से ज्यादा जज्बाती है।

2.मेरा सुनसान गांव तुम्हारे सुनसान गांव से ज्यादा दुरी पर है।

More examples

1. Which is more dangerous :lion or elephant 

2.which is bigger :Jaipur or Mumbai 

3.who is more intelligent 🧠:Newton or Adison 

*******************""***

4.cd से पहले कभी भी article नही आता केवल दो अपवादों को छोड़कर।

1. महाराणा प्रताप अकबर से ज्यादा मजबुत थे । उन्होंने कभी हार नहीं मानी थी ।

2.  चाणक्य चन्द्रगुप्त से ज्यादा कुटनीतिज्ञ था ।उसके बहुत तीक्ष्ण नजर थी ।

*******************







Comments

Popular posts from this blog

Corner stone class no.1 by adv.pankaj joshi

ESSAY no.1 honour killing part 1

Corner stone class no.2 topic present continuous