CONJUCTION part 7

 1.otherwise ,else,or else इनका अर्थ है अन्यथा  या नहीं तो इनके बाद। Not नहीं आयेगा ।

1.तुम्हे राज खोल देना चाहिए नहीं तो पुलिस वाले  तुम से सच उगलवा लेंगे।

2.तुमहे अपने सह अपराधी का ठिकाना बता देना चाहिए  नहीं तो तुम भयानक परिणाम का सामना करोगे।

3.अपनी मंजिल पाने के लिए उसे जमीन आसमान एक करना चाहिए नहीं तो वह इस सुनहरी मौके को गंवा देगा।

*******

2.जब वाक्य में it is period of time का प्रयोग हो तो उसके बाद हमेशा past indefinite आयेगा ।

 It is period of time+since+simple past 

1.आठ साल हो गये है जब से उसने मोह माया का त्याग किया है।

2.दस साल हो गये है जब से मेरे शराबी भाई ने शराब की लत का त्याग किया है।

*******

3.while/when

While ---एक समय में दो काम चल रहे होते हैं।

When ---इसमें एक काम समाप्त होता है दुसरा चल रहा होता है।

सामान्यतया

Past continuous+while+past continuous

Simple past+when+past continuous

+++++++++++++++++++++

1.वह छिपकर उनकी संदिग्ध गतिविधियों को देख रहा था जबकि मै उनकी बातों को छिप कर सुन रहा था।

2.वह फुट फुट कर रो रहा था जब मैंने भारी नुकसान के लिए उनको तसल्ली दी ।

******************

कभी कभी when के साथ दोनों काल past indefinite आते हैं।

1.i saw a cat when I opened the door 🚪.

2.i slapped him vigorously when he abused me.

**************

4.ptovided ---इसका अर्थ होता है बशर्ते कि 

इसके बाद सामान्यतया कभी will or that का प्रयोग नहीं होता है।

1.मै उसका कठोर सजा सुनाउंगा बशर्ते तुम उसके खिलाफ पुख्ता सबुतो पेश करोगे 

2.वह तुम्हें माफ कर देगा बशर्ते तुम उससे अपनी बड़ी भुल के लिए माफी मांगोगे।

******

5.yet --adverb

इसका अर्थ होगा अभी तक 

यह present perfect negative वाक्य में आयेगा 

इसका वाक्य  के आखिर में होगा।

1.अभी तक उसने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को गुप्त स्थान पर नहीं छिपाया है।

2.अभी तक उसने मेरा शाही मकान खाली नहीं किया है।

Some small conjunction

1.where ---जहां

1.i will turn up where you invoke me.

2.wherever ---जहा भी

 I will  succour you wherever you need me.

3.whence ----जहा से 

He went whence he had come.

4.whereas जबकि

You brother is a modest person whereas you are a rude and indecent person

5.as far as--जहां तक 

He is a good man as far as I know.

6.however--चाहे कितनी भी

You will not take the 🍰 cake however you toil.

*******--------

6.thus so hence therefore इनका अर्थ होगा इसलिए

1.i have no money so I cannot help you.

2.i am an indigent hence I cannot deposit my fee 

********--

Comments

Popular posts from this blog

Corner stone class no.1 by adv.pankaj joshi

Corner stone class no.2 topic present continuous

ESSAY no.1 honour killing part 1