Conjunction part 6

 Conjunction part 6.

1.too.......to+v1

इसका प्रयोग वाक्य में नकारात्मकता बताने के लिए किया जाता है। इसमें not का प्रयोग नहीं होगा।

1.वह इतना कमजोर है पहाड़ पर चढ़ने के लिए।

2.वह इतना बदमाश है भरोसा करने के लिए 

*****************

Till ---यह एक preposition भी है और conjunction भी है ।

Till ---तक 

Till /until जब तक नहीं इनके बाद  will/not नहीं आयेगा मगर समय की शर्त के लिए until का प्रयोग होता है।

1.वह अगले महीने तक तुम्हारा बिल चुका देगा।

2.वह तुम्हारा धर्मशाला पर इंतजार करेगा जब तक तुम वापस नहीं आ जाओगे ।

***********

3.lest के बाद हमेशा modal should आयेगा और not नहीं आयेगा ।

Lest का अर्थ होगा नहीं तो 

1. जल्दी भागो नहीं तो बस निकल‌जायेगी 

2.कडी मेहनत करो नही तो‌ असफल‌ हो जाओगे ।

4.because /because of दोनों का अर्थ होगा   क्योंकि के रूप में कारण बताते है

Because के बाद‌ वाक्य आयेगा और because of के बाद शब्द आयेगा ।

1. मेरे पिता ने मुझे बुरी तरह मारा क्योंकि मैंने बहुत शराब पी थी ।

2.पिताजी के डर के कारण मैंने बिना शर्त के अपनी ग़लती  कबुल कर ली थी ।

Because+  complete sentence

Because of+word

********




Comments

Popular posts from this blog

Corner stone class no.1 by adv.pankaj joshi

Corner stone class no.2 topic present continuous

ESSAY no.1 honour killing part 1