Conjunction part 4



राहें जहां तक जायेंगी राहगीर वहां ‌तक जायेगा
मत पूछो दरिया से कि नीर कहां तक जायेगा
बांध धनु की डोर को साध निशाना मंजिल पर
कर्म बतायेगा कि तीर कहां तक जायेगा 


Conjunction  part 4 

1.neither ............nor

1.इसका अर्थ होगा ना तो        ना तो

2.यह वाक्य में नकारात्मक भाव बताता है।

3.इसके वाक्य में कभी भी not नहीं आयेगा 

4.जब एक कर्ता दो काम ना करें  तो neither .........nor का प्रयोग वाक्य के आखिर में होगा।

I will not buy a laptop

I will not buy a mobile

I will buy neither a laptop nor a mobile.

मैं ना तो एक लैपटॉप खरीदुंगा ना ही एक लैपटाप 

Example

1.you  should donate neither a blanket nor a quilt.

तुम्हें ना तो एक कंबल ना ही एक रजाई दान करनी चाहिए 

2.i will purchase neither a field nor an enormous house.

मैं ना तो एक खेत ना ही एक बड़ा खेत खरीदुंगा 

**************"

जब दो कर्ता एक काम ना करें तो वाक्य की शुरुआत neither ...nor से होगी ।

1.neither Ram nor shayam will cast vote due to their illness .

ना तो राम नाम नया अपनी बीमारी के कारण वोट डालेंगे 

जब दोनों  कर्ता  एकवचन हो तो singular verb आयेगी ।

b.neither my principal nor my teacher scolds  me over my petty blunder.

ना तो मेरा प्रधानाचार्य ना ही मेरी शिक्षक मुझे छोटी सी गलती पर डांटते हैं ‌।

2.जब दोनों कर्ता बहुवचन है तो verb बहुवचन गी।

Neither the teachers nor the students are going to picnic due to cats and dogs rain.

ना तो शिक्षक ना ही छात्र मुसलाधार बारिश  के कारण पिकनिक पर जा रहे हैं ।

3.जब  एक कर्ता एकवचन और दुसरा कर्ता बहुवचन हो तो बहुवचन कर्ता  nor के साथ आयेगा और verb भी plural ही आयेगी।

Neither a girl nor the boys are  accomplishing their task.

ना तो एक लड़की ना ही लड़के अपना काम पुरा कर रहे हैं ।

*******************

Either ..........or

1.या तो              या तो

2.यह वाक्य में सकारात्मक भाव दिखाता है।

3.जब एक कर्ता दो काम करता है तो either ........or वाक्य के आखिर में आयेगा।

He teaches English

He teaches maths

He teaches either english or maths 

वह या तो अंग्रेजी या गणित पढ़ाता है।

A.he will either abuse him or assault him.

वह या तो उसको गालियां निकालेगा या उसको गालियां निकालेगा।

B.they have either buried him or cremated him.

उन्होंने उसको या तो दफना दिया है या उसको जला दिया है 

******"**********

जब दो कर्ता एक काम करें तो either ......or का प्रयोग वाक्य के आखिर में आयेगा।

दोनों कर्ता एकवचन हो तो verb singular आयेगी।

1.either Ram or Krishna is chanting hymn and Psalm

या तो राम या कृष्णा आरती या भजन गा रहे हैं ।.

***************

दोनों कर्ता बहुवचन हो तो verb plural आयेगी ।

2.either  my friends or my relatives  are making fun of my poverty 

या तो मेरे दोस्त या मेरे रिश्तेदार मेरी गरीबी का मज़ाक़ उडा रहे हैं ।

**********

जब एक कर्ता एकवचन और दुसरा बहुवचन हो तो बहुवचन noun or के साथ आयेगी और verb plural आयेगी।

3.either my brother or my sisters are  dragging me in court for parental property.

या तो मेरा भाई या मेरी बहनें पुश्तैनी जायदाद के लिए मुझे न्यायलय में घसीट रहे हैं।

**************

Grammar practice session

1.हांलाकि वह एक अमीर इंसान है‌ फिर भी वह अत्यधिक दयालु है।

Although he is a rich person yet he is excessive kind/lenient .

2.वह एक चोर और डाकु दोनों को गिरफ्तार करेगा।

He will arrest /round up both a thief and a robber.

3.तुम मुझे  उपदेश देते preach हो मानो कि तुम बहुत होशियार हो ।

You preach me as if you were excessive prudent/very intelligent.

4.जोर से चिल्लाओ नहीं वह तुम्हारी सोने की चैन झपट लेगा।

Shout loudly lest he should snatch your golden chain.

5.वह मुझ पर शक करेगा मानो कि मैने उसकी तिजौरी coffer लुट ली हो।

He will doubt on me as though/as if I  had robbed his coffer . 

**************

आजकल बुद्धिमान महिलाएं prudent women  हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा make shelf in the world रही है। सशस्त्र सेनाओं में बहादुर महिलाएं brave women भागीदारी कर रही है।वे अपने कर्तव्य को  जी जान body and soul से निभा रही हैं।वे सेना में पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर कर चल रही है। Keep shoulder to shoulder

Now a days prudent women are making shelf in every field .the brave women are participating in armed forces.they are performing their duties body and soul.they are keeping shoulder to shoulder in army .


प्राचीन काल in ancient  time में महिलाएं सुबह से शाम तक from dawn to dusk घरेलू कामों  domestic chores में डुबा करती absorb  थी।उनका स्वतंत्रता liberty  पर प्रतिबंध restrict  लगा दिया गया था।वे केवल फड़फड़ा flap   सकती थी वे खुले आसमान में उड़ नहीं सकती थी।कई क्षेत्रों में बहादुर valour और बुद्धिमान astute महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ दिया outshine है।

The women used to absorb in domestic chores from dawn to dusk in ancient time .their freedom/liberty had been restricted.the would have slapped only they would not have flown in open sky.the valour and astute women have outshined the men in many fields.


4






Comments

Popular posts from this blog

Corner stone class no.2 topic present continuous

Corner stone class no.1 by adv.pankaj joshi

Corner stone class number 3 by adv.pankaj joshi