E 2RJS EVENING BATCH ASSIGNMENT

 RJS EVENING BATCH ASSIGNMENT 

TRANSLATE THE FOLLOWING SENTENCE 

1.मेरी आस्तिक मां विशाल पेड़ के नीचे एक दीपक जला रही है और‌ शरारती  बच्चे उसको बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।

2.वे रिमझिम बारिश में नदी के किनारे एक सिखा हुआ भुट्टा का रहे थे और कुछ लोग नदी में  जर्जर नांव‌ चला रहे थे।

3. क्या तुमने पतली डायरी से एक पेज फाड़ा था ?तुम महत्वपूर्ण कागजों के लिए कमरे की सघन तलाशी ले रहे थे।

4. क्या तुमने सड़ी गली लाश को एक सुनसान खंडहर के पीछे दफना दिया है?हमने महत्त्वपूर्ण साक्ष्यों को मिटा दिया है ।

5.वह सुबह से ही पदयात्रीयों को पीने योग्य पानी और खाने योग्य चीजें प्रदान कर रहा था ।

6. क्या तुम टोने टोटकों और मिथ्या धारणाओं पर भरोसा करते हो?लगता है तुम एक आधुनिक और पढ़ें लिखे इंसान हो।

7.लोग अपने लापरवाही और उदासीनता के कारण हरे भरे बाग में गंदगी फैला रहे हैं।

7.मै सुबह से शाम तक घरेलू काम करती हूं फिर भी मेरे  क्रोधी सुसराल वाले मुझे कामचोर होने का ताना देते हैं।

8.आंतकवाद मिटाने के लिए सरकार ने घुसपैठ को रोका है। पाकिस्तान हमारे लिए आस्तीन का सांप है।

9. क्या अधिक मुनाफा कमाने के लिए तुम दुध में मिलावट करते हो

10.तुम भारतीय परंपराओं का पालन नहीं करते हो जबकि तुम सख्त कायेदे‌ कानुन को तोड रहे हो।

*******



Comments

Popular posts from this blog

16 BRAHAMSTRA TEST PAPER NO.16

Corner stone class no.1 by adv.pankaj joshi

11.BRAHAMSTRA TEST SERIES NO.11 BY ADV.PANKAJ JOSHI