Passive of past continuous
Passive of past continuous
Sub+was /were+V4+ob
Passive
Ob+was/were +being+V3+by sub
*****"Passive voice of past continuous
Ob+was/were+being+V3+by sub
1.he was being arrested due to theft in locality.
2.an important meeting was being held to discuss over water problem.
3.the toys and newpapers were being scattered बिखेरनाin a room by prankish शरारती children
4. My brother was being beaten black and blue बुरी तरह मारना due to molestation छेडछाड with a girl
5.an effective speech was being delivered on independence day and flags were being distributed .
6.the poor children were being encouraged in schools for their bright future
7.the cattle were being slaughtered काटना in a butcher house by a butcher
8.i was being insulted due to my torn clothes in a grandeur party' शानदार
9.he was being slapped due to his excessive misbehaviour
10.our parental property was being grabbed हड़पना by my removed relatives दुर के रिश्तेदार
*************
**********
Special sentences
1.बदला लेने के लिए उसे जानबूझकर एक सोची समझी गई हत्या में फ़साया जा रहा था ।
2.एक नया पुल बनाने के लिए जर्जर मकानों को गिराया जा रहा था ।इस महा अभियान का विरोध हो रहा था
3. बढ़ते आंतकवाद को रोकने के लिए सुरक्षा को बढ़ाया जा रहा था । घुसपैठ एक महत्वपूर्ण समस्या है।
4. पीने योग्य पानी की कमी के कारण तोड़ फोड़ की जा रही थी ।और लोगों को आफिस से धक्के दे कर बाहर निकाला जा रहा था
5.दौलत का ढेर लगाने के लिए नकली शराब और नकली घी बेचा जा रही था।अपराधी रातों रात अमीर बनना चाहते हैं
6.वीरान रेगिस्तान में एक जानवर की लाश के टुकड़े टुकड़े किये जा रहे थे।एक साबुत हिरण को निगला जा रहा था।
7.बम विस्फोट की धमकी के कारण राहगीरों की तलाशी हो रही थी । आतंकवादी लोगों में दहशत पैदा करना चाहते हैं।
8.एक आंतकवादी को गौलियो से भुनने के लिए एक सुनसान किले को चारों तरफ से घेरा जा रहा था
9.किसी ना किसी तरह एक ख़तरनाक अजगर को जाल में फंसाया जा रहा था ।लोग इस तमाशे का मजा ले रहे थे।
10.भारी बारीश के बावजूद मलबे के ढेर को हटाया जा रहा था ।भारी बारिश इस अभियान में बांधा डाल रही थी ।
Comments
Post a Comment