Passive of past indefinite

 Practice session evening batch 

1.भारतीय रीती रिवाजों के अनुसार अस्थियों को पवित्र गंगा में प्रवाहित किया गया था। भारतीय लोग पवित्र परपंराओं में भरोसा करते हैं 

2.घने जंगल में एक नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंक दिया गया था  भ्रुणहत्या एक महापाप है।

3.दंगे को कुचलने के लिए भारी भीड़ को तितर-बितर कर दिया गया था ।भारी भीड़ आगजनी और तोड़फोड़ कर रही थी

4.भोले भाले मतदाताओं को लुभावने वादों के नाम पर धोखा दिया गया था । राजनैतिक  गुंडों और गुंडागर्दी का अड्डा बन चुकी है।

5.छोटी सी बात पर उसकी जानवरों की तरह बुरी तरह पिटाई की गयी थी ।वह दर्द से कराह रहा था।

6.मुझे सिर से पांव तक बर्बाद करने के लिए मेरी प्रगति का बाधित किया गया था ।अथाह दौलत झगड़े की जड़ होती है। मुझसे 

7. अनाथ आश्रम में अनाथों का पालन पोषण करने के लिए  मोटा चंदा दान किया गया था ।

8.विदेशी पर्यटकों को  हरे भरे बाग में देशी भोजन‌ परोसा गया था । राजस्थानी संस्कृति पुरे विश्व में अनोखी परंपरा है।

9.मुझसे लड़ाई झगड़ा करने के लिए मेरे कच्चे मकान के पास सड़ा हुआ मांस फेंका गया था।मेरा पड़ोसी लड़ाकु और दुष्ट है।

10.हरे भरे बाग में मुरझाए हुए पेड़ पौधों की कांट छांट की जा रही थी ।लोग हरी भरी घास पर ब्रह्म मुहूर्त में टहल रहे थे ।

 Phrases

1 झपकी लेना

2.चुनौती देना

3.समय के अनुसार काम करना

4. चर्चा का विषय

5.कोई राज खोलना



Comments

Popular posts from this blog

16 BRAHAMSTRA TEST PAPER NO.16

Corner stone class no.1 by adv.pankaj joshi

11.BRAHAMSTRA TEST SERIES NO.11 BY ADV.PANKAJ JOSHI