Daily test paper evening batch

 निम्नलिखित वाक्यों का उचित व्याकरण के साथ अनुवाद करें 

1. वह अपने बचपन के दोस्तों के साथ घने जंगल में भारी शराब पिएगा।

2.वह अपने संगे सबधियो के साथ पवित्र गंगा में डुबकी लगायेगा।

3 क्या छत पर उसने तुम पर तलवार से वार किया था ?

4. वह एक सूनसान ख़डहर‌ में गढ़ा हुआ धन छिपा रहा था ।

5.मेरी दादी  बड़े पेड़ की छाया  में खाट पर मुझे भुतैली कहानी सुना रही थी 

6. क्या तुम अपने मित्र के साथ एक सुनसान सड़क पर एक  राहगीर को लुटा था?

7.लंगडे भिखारी के भेष मे  फटे कपड़ो में वह मेरा दबे पांव पीछा कर रहा था 

8.मेरे रोकने से पहले वह एक मोटी रस्सी से उसका गला घोंट‌ चुका था ।

9. उच्च पद पाने के लिए वह सुबह से शाम तक कड़ी मेहनत कर रहा था।

1.वह एक सोची समझी गई हत्या की जांच करने के लिए उसकी सहायता कर रहा था 

Comments

Popular posts from this blog

Corner stone class no.2 topic present continuous

Corner stone class no.1 by adv.pankaj joshi

Corner stone class number 3 by adv.pankaj joshi