Skip to main content

Answer sheet of test paper no.4

 


  Topic uniform civil code 

test no.4




भारत जैसे विशाल देश में संविधान की छत्र छाया में हर इंसान अपनी स्वतंत्रता और इच्छा के अनुसार जीवन जीता है ।कोई भी इंसान अपने संवैधानिक अधिकारों  का प्रयोग कर सकता है ।अपनी इच्छानुसार किसी भी धर्म का बिना शर्त के पालन कर सकता है ।

Any person leads life according to his liberty and will under  patronage of constitution in enormous country like India.any person can exercise his constitunal rights .he can follow /comply with his religion without any condition.





कोई कानून उसकी निजी जिंदगी मे दखल नहीं दे सकता है । भारतीय संस्कृति एक सप्त रंगीय इन्द्रधनुष के समान है।कोई  संस्कृति इस अनोखी संस्कृति  की ना तो बराबरी कर सकती है ना ही मात दे सकती है ।

Any law cannot interfere in his private life .the Indian culture is akin to a seven coloured rainbow .any culture can neither  compete  nor surpass this bizarre culture .


शादी करना ,गोद लेना ,तलाक़ देना,भरण पोषण करना  और उतराधिकार को तय करना अलग अलग कानुनी प्रक्रियाओं‌ के अन्तर्गत ‌आता है ।

To marry ,to adopt ,to divorce ,to get maintenance and to determine succession falls under separated legal proceedings.



जो भाईचारे और आपसी प्रेम के लिए विषम परिस्थितियां पैदा कर देते हैं ।एक देश में सभी नागरिक  अपने व्यक्तिगत हितों को पुरा करने के लिए अलग अलग   कानुनों के साये में अपना जीवन नही जी सकते हैं।

Which creates odd circumstances for brotherhood and rapport .all the citizens cannot lead life under scattered laws to fulfil their personal interests in same country.


इसलिए भारत जैसे विशाल प्रजातांत्रिक देश में समान नागरिक संहिता लागू करना एक अपरिहार्य और अत्यंत जरूरी शर्त हो । यह नया कानून  नये भारत का आगाज करेगा और एक मजबुत राष्ट्र का निर्माण करेगा ।

So to impose uniform civil code is inevitable and extremely essential condition in big democratic country like India .this nascent law will  invoke  novice India and carve a robust nation.



मानवीय उच्चतम न्यायालय मे‌ इस महत्त्वपूर्ण मामले में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने की कोशिश की है ।इस सन्दर्भ में मोहम्मद अहमद खान बनाम शाहबानो बेगम ने मानवीय  उच्चतम न्यायालय ने अति महत्वपूर्ण निर्णय सुनाया था ।   अनु 44 के तहत समान नागरीक संहिता को पुरे देश में लागू करना चाहिए ।

Honourable supreme court  had tried to play a vital role in this significant matter.honourable supreme court had pronounced an extremely important decision in Mohamad Ahemed khan versus Sahabano begum .uniform civil code must be imposed in the entire country .


यह कानून ना तो मुल अधिकारों का हनन करता है ना धार्मिक भावनाओं पर आघात करता है ।इस लिए यह महत्वपूर्ण मुद्दा संघर्ष और विरोध का विषय नहीं है 

This law neither hurts fundamental rights nor strike religious sentiments so this significant is not matter of struggle and protest .



इस कानुन का प्रमुख उद्देश्य गरीबों के मध्य भेदभाव मिटाना और संस्कृति के तहत लोगों में  सामंजस्य स्थापित करना है । उच्चतम न्यायालय ने  यही द्रष्टि कोण सरला मुदगल बनाम भारत सरकार  में अपनाया  था ।   यह क्रांतिकारी कानुन समाज के सामाजिक ढांचे को मजबूत करता है । इसलिए बिना देरी और बिना शर्त के इस कानुन को  पुरे देश पर आच्छादित कर देना चाहिए।

To erase discrimination amid the poor and to establish harmony among the people under culture  is main object of this law. Honourable supreme court had accepted same goal post  in sarla mudgal versus government of India .this revolutionary law fortifies social structure of society .so this law should be overlapped over the country without delay and condition .



यदि यह  महत्वपूर्ण कानुन लागु होगा तो ,पुरे देश‌ में एक खुशनुमा माहौल‌ बनेगा जो देश‌ की प्रगति के लिए  मील‌ का पत्थर साबित होगा ।यह कानून ना तो किसी धर्म का आहत करेगा और ना ही किसी की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करेगा ।यह एक मिथ्या धारणा ‌है कि यह कानुन‌‌ मुस्लिम समुदाय में वैमनस्य और डर‌ पैदा करेगा ।यह कानुन सभी समुदायों को एक धागे मे माला की तरह पिरो देगा ।यह खुशबूदार माला भारत के भाईचारे में  अपनी महक को‌ फैलायेंगी ।

If this law is imposed ,a pleasant scenario will be made which will prove mile stone for progress of country .this law will neither  hurt any religion nor juggle with any body's feeling .this is myth that this law will create malice and fear amid muslim community.this law will pierce all the communities in a thread akin to a fragrant garland .this  aromatic garland will spread its fragrance in brotherhood of India .


यह कानुनों महिलाओं के लिए एक एक  ध्रुव तारे के समान है जो उनके जीवन के अंधकार को दुर कर देगा । महिलाओं को ना तो अन्याय का सामना करना पड़ेगा और ना ही अत्याचार का ।वे स्वतंत्रता के नीले आसमान मे  अपने उज्जवल भविष्य के लिए एक नयी उड़ान भरेगी ।

This law is akin to a pole star which dispels darkness of life .the women will have to face neither injustice nor torture .they will take a new flight in azure sky of liberty for their bright future .



यह कानून  के कारण एक नये सुरज का आगाज होगा जो हमारे देश के सारे अंधेरे को पल भर‌ में निगल जायेगा । इसलिए  समान नागरिक संहिता को  बिना किसी बांधा के तुंरत लागू कर देना  चाहिए ।जब यह कानुन लागु हो जायेगा तो  हमारा देश एक आईना बन जायेगा ।सारी  दुनिया इस आईने को देखने के लिए तरसेगी

New sun will be invoked due to this law   which will gulp entire darkness of our country in a moment .so uniform civil code must be imposed without any obstruction .when this law is imposed ,our country will become a mirror .all the world will pine to see mirror .


Creation and presentation by 

Adv.pankaj joshi

Apeksha online english classes 

90247 72875 




Comments

Popular posts from this blog

Corner stone class no.1 by adv.pankaj joshi

Image

ESSAY no.1 honour killing part 1

Image

RJS BRAHAMASTRA TEST

Image

Comments

Popular posts from this blog

Corner stone class no.1 by adv.pankaj joshi

Corner stone class no.2 topic present continuous

Corner stone class no.31