Posts

Practice session

  Practice session for tomorrow  Practice session over present indefinite  Practice session over RAJASTHANI CULTURE.  राजस्थानी लोग शुभ अवसर  auspicious occasion पर स्वास्तिक  fylpot बनाते हैं । वे सुरीली आवाज sonorous voice  में सुरीले लोक गीत melodious folk song गाते है । भारतीय किसान अत्यधिक मेहनती diligent होते हैं ।वे  धोती  loin cloth और पगड़ी turban  पहनते है ।महिलाये ब्रह्म मुहूर्त में दही  curd बिलोती है । Churn up  भारतीय किसान तपती दोपहरी में  in searing sun लंबे चौड़े खेत में  in commodious field कड़ी मेहनत करते  toil हैं ।उनके बच्चे प्रकृति की गोद में मिट्टी के घर बनाते हैं ।वे ना तो तपती दोपहरी searing sun  की परवाह करते हैं ना कड़कड़ाती सर्दी keen winter राजस्थान विचित्र पंरपराओ  bizarre customs का संगम है । Combination यह  रक्त रंजित धरा blood shedded land वीरो  braves और वीरांगनाओं  amazons को जन्म देती है । Engender  राजस्थानी लोग अतिथियों को पलकों पर बैठाती है । Pu...

Past indefinite +preposition

  Past indefinite +preposition  ********** Preposition to निश्चित मंजिल दिखाने के लिए  निश्चित मकसद दिखाने के लिए  1.he went to crematorium last night  to cremate a martyr . 2.they went to an orchard an hour ago  to pluck an unripe mango covertly. 3.my extravagant wife  cooked delectable good to serve  unvoiced guests. To roll out red carpet is our praksis. 4.i yielded to my pugnacious neighbour due to his combative nature . 5.he acceded to his ridiculous policies  yesterday due to his absurd attitude. More examples 1.you will have to apologise to my senile parents 2.i had to accede to his ridiculous demands. 3.i have accustomed to living in odd seneraio. 4.i belong to an illiterate family so I cannot speak English fluently . 5.i would like to ascribe my success to my mother 6.at last I have assented to his lucrative proposal  7.you will have to stick to your stand fast commitment. Anonymous गुमनाम  2.a person who uses power to scar...

Practice session

  Practice session  RJS TIGERISH MORNING BATCH  Creation and presentation by adv .pankaj joshi  गरीब लोग कच्ची बस्ती में रहते हैं ।वे फटे हुए कपड़े पहनते हैं और बासी भोजन‌ खाते हैं । वे गंदी दशा में रहते हैं ।वे अपनी दाल रोटी के लिए छोटे मोटे काम करते हैं ।उनके बच्चे  अपने बचपन में बाल अपराध करते हैं । गरीब लोग बहुत ज्यादा शराब पीते हैं और राहगीरों से कहासुनी करते हैं । वे भव्य मंदिर  के बाहर भीख मांगते हैं ।वे कभी कभी मंदिर जाने वाली महिलाओं को छेड़ते हैं ।  गरीब लोग तेज सर्दी के कारण कांपते हैं । निर्धन लोग दो  वक्त की रोटी के लिए तरसते हैं ।बढ़ती जनसंख्या अथाह गरीबी का प्रमुख कारण है ।अथाह गरीबी जीवन का सबसे बड़ा अभिशाप है ।

Daily test paper evening batch

  निम्नलिखित वाक्यों का उचित व्याकरण के साथ अनुवाद करें  1. वह अपने बचपन के दोस्तों के साथ घने जंगल में भारी शराब पिएगा। 2.वह अपने संगे सबधियो के साथ पवित्र गंगा में डुबकी लगायेगा। 3 क्या छत पर उसने तुम पर तलवार से वार किया था ? 4. वह एक सूनसान ख़डहर‌ में गढ़ा हुआ धन छिपा रहा था । 5.मेरी दादी  बड़े पेड़ की छाया  में खाट पर मुझे भुतैली कहानी सुना रही थी  6. क्या तुम अपने मित्र के साथ एक सुनसान सड़क पर एक  राहगीर को लुटा था? 7.लंगडे भिखारी के भेष मे  फटे कपड़ो में वह मेरा दबे पांव पीछा कर रहा था  8.मेरे रोकने से पहले वह एक मोटी रस्सी से उसका गला घोंट‌ चुका था । 9. उच्च पद पाने के लिए वह सुबह से शाम तक कड़ी मेहनत कर रहा था। 1.वह एक सोची समझी गई हत्या की जांच करने के लिए उसकी सहायता कर रहा था 

APO TEST SERIES

  APO test series Fill in the blanks with appropriate grammar  1.it is high time that you ........... this business ,said Ram to Mahesh. A. are starting B.start C.will start D.started  2.i could not recall what she ......me in this matter. A.has advised  B.had advised  C.has adviced  D.had adviced 3.a misogynist is person who .........a woman and a philogynist is a person who ........a woman . A.is loving ,is hating B.love ,hate  C.loves ,hates D.loved ,hated  4.by this time tomorrow she .......there positively  A.will be reached B.will have reached C.would have to reached D.could have reached  5.he .............him two hours ago. A.has smothered B.had smothered  C.smotherd  D.will have smothered  Write one word of following words 6.to expel from society  A.banish B.fish out C.ostracize D.outlaw 7.too much official formalities  A.bluetapism B.browntapism C.redtapism D.yellowtapism 8.eye for an eye ,tooth for a to...

APO batch

1.call off 2.come off 3.close with 4.pull off 5.make do with 6.emigrant 7.epicure 8.elegy 9.eavesdropper 10.funambulist 11.extempore 

Daily practice session part 2

  Daily practice session part 2 ........................................... Translation the following sentences with appropriate grammar  1. वह अपने अभियुक्त के साथ घटनास्थल से फरार हो चुका है ।  उन्होंने उनके  जर्जर घर को आग लगा दी है । 2.हमने लंबे चौड़े खेत मे छोटे  छोटे पौधे लगा दिये है।मेरे पापा लंबे चौड़े खेत मे खेती करते हैं। 3.कल रात मेरे   पक्के दोस्तों ने मुझसे शराब पीने का आग्रह किया था मगर मैंने उनकी प्रार्थना को ठुकरा दिया था । 4. क्या तुम अपने दोस्त के साथ खचाखच भरे न्यायालय में झुठी गवाही दोगे ? 5. क्या वह दुल्हन के जोड़े में अपनी मम्मी जैसी लग रही है? 6.एक शरारती  बच्चा एक घड़े में कंकर डाल रहा है और उसकी मां उसको ‌डांट  रही है। 7.हर सोमवार को मेरे परोपकारी पिताजी गरीबों को  भोजन और‌ कपड़े देते हैं। 8.वह मंगलवार को भगवान के सामने प्रसाद और माला चढ़ायेगा। 9.विपति में या तो तुम मेरा साथ दोगे या मेरा साथ छोड़ोगे। 10.तुम उसकी बेतुकी हरकतों पर ध्यान क्यों दे रहे हो ।