Daily practice session part 2

 Daily practice session part 2

...........................................

Translation the following sentences with appropriate grammar 

1. वह अपने अभियुक्त के साथ घटनास्थल से फरार हो चुका है ।  उन्होंने उनके  जर्जर घर को आग लगा दी है ।

2.हमने लंबे चौड़े खेत मे छोटे  छोटे पौधे लगा दिये है।मेरे पापा लंबे चौड़े खेत मे खेती करते हैं।

3.कल रात मेरे   पक्के दोस्तों ने मुझसे शराब पीने का आग्रह किया था मगर मैंने उनकी प्रार्थना को ठुकरा दिया था ।

4. क्या तुम अपने दोस्त के साथ खचाखच भरे न्यायालय में झुठी गवाही दोगे ?

5. क्या वह दुल्हन के जोड़े में अपनी मम्मी जैसी लग रही है?

6.एक शरारती  बच्चा एक घड़े में कंकर डाल रहा है और उसकी मां उसको ‌डांट  रही है।

7.हर सोमवार को मेरे परोपकारी पिताजी गरीबों को  भोजन और‌ कपड़े देते हैं।

8.वह मंगलवार को भगवान के सामने प्रसाद और माला चढ़ायेगा।

9.विपति में या तो तुम मेरा साथ दोगे या मेरा साथ छोड़ोगे।

10.तुम उसकी बेतुकी हरकतों पर ध्यान क्यों दे रहे हो ।


Comments

Popular posts from this blog

Corner stone class no.2 topic present continuous

Corner stone class no.1 by adv.pankaj joshi

Corner stone class number 3 by adv.pankaj joshi