APO batch
छेड़-छाड़ आज हमारे रुढ़िवादी समाज और देश की ज्वलंत और गंभीर समस्या है ।यह गंभीर समस्या पुरी मानव जाति को कंलकित कर रही है।हर महिला घर की दहलीज को लाधंने से डरती है ।घर से बाहर निकलना उसके लिए एक अग्नि परिक्षा के समान है ।उसे अपनी मान मर्यादा को कटघरे में खड़ा करना पड़ता है।उसे एक औरत का सम्मान तलवार की धार पर अपने आप को सिद्ध करना पड़ता
बुरे संस्कार और मीडिया का दुष्प्रभाव इस गंभीर समस्या में आग में घी का काम करता है।एक लड़की की मर्यादा को ठेस पहुंचाकर वे अपनी ओछी मानसिकता का परिचय देते हैं।कोई औरत एक भोगवासना की वस्तु नहीं होती जबकि वह पुरे समाज के लिए इज्जत का दर्पण होती है।
Comments
Post a Comment