Globalization and impact on legal field
Globalization and it impact of judiciary
Part 1
वैश्वीकरण के कारण कानुनी पेशे में तीव्र क्रांति का उद्भव हो रहा है । वैश्वीकरण ने विधी के क्षेत्र में शानदार आयाम प्रदान किया है । इस वैश्वीकरण के कारण एक होनहार अधिवक्ता अपनी प्रतिभा को समय की कसौटी पर परखेगा और आनेवाली चुनौतियों का सामना करेगा ।सक्षम वकील मजबुत विधी व्यवसाय के नींव का पत्थर होता है ।
दक्ष वकील विदेशी और घरेलू फर्मों की आधारशिला होते हैं ।पेशेवर वकीलों के कौशल को निखारना और संवराना पड़ेगा ।भारत में कानुनी पेशा सफलता के शिखर को छु रहा है । भारतीय फर्म अमेरिका और ब्रिटेन में अपने फर्मों की शाखाएं स्थापित कर रहा है ।कानुन के क्षेत्र में एक शानदार दायरा बनाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श हो रहा है ।
वकीलों को अपने लक्ष्य पाने के लिए पथ प्रदर्शक कानुनी कौशल ढाल की तरह काम करेगा । भारतीय वकील कानुनी धरातल को मजबुत करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।कानुनी क्षेत्र में महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की जानी चाहिए ।
Comments
Post a Comment