Translation section

 अशिक्षा अथाह और बढ़ती गरीबी का प्रमुख कारण है । अशिक्षा के कारण लोगों को अच्छा रोजगार नही मिलता है इसलिए  गरीब लोग अथाह गरीबी में रहते हैं ।वे  गंदी और कच्ची बस्ती में रहते हैं ।वे बासी भोजंन‌ खाते हैं और गंदी स्थिति में रहे हैं । उनके बच्चे बाल श्रम करते हैं और कचरे के ढेर में से अपनी दाल रोटी के लिए प्लास्टिक की थैलियां इकट्ठी ‌करते है । अथाह गरीबी जीवन का सबसे बड़ा अभिशाप ‌है ।गरीब लोग दो वक्त की रोटी के लिए घटिया काम करते हैं ।वे पेट भर खाने के लिए तड़पते है ।


Comments

Popular posts from this blog

English test paper

Contract act 1 to 4

Section 124 to 130 contract act