Foundation class no.4
Foundation class
Revision rotation of present indefinite
No.4
Present indefinite
Sub+v5+object ---affirmative
Sub+does not +v1+object ---negative
Does +sub+v1+ob?
Wh+does+sub+v1+ob?
Wh----where ,why,when how etc.
Important points about present indefinite
यह काल निम्न परिस्थितियों में लिखा जाता है
Habitual act ---आदतन कार्य
Proverb ---कहावत
Scientific fact ---वैज्ञानिक तथ्य
Universal truth - सार्वभौमिक सत्य
Mathematical truth---गणित का तथ्य
****************
Practice session
1.सरकार गरीबी मिटाने के लिए नये और मजबूत नीतियां बनाती है मगर एक गरीब आदमी इन नीतियों का फायदा नहीं उठाया है ।
2. एक बाल मजदूर ख़तरनाक उधोगों में पेट भर खाने के लिए काम करता है मगर ग़रीबी के कारण वह पढ़ाई करने के लिए स्कूल नहीं जाता है ।
3.राजस्थानी संस्कृति में लोग शुभ अवसर पर सुरीली आवाज मे लोकगीत गाते हैं और स्वास्तिक बनाते हैं ।
4.मजबुत प्रजातंत्र के लिए लोग वोट डालते हैं और वे अपनी इच्छानुसार राजनीतिक प्रतिनिधी को चुनती है ।
5. तुम्हारा लापरवाह बेटा नदी में प्लास्टिक की थैलियां फेंकता और साफ पानी को गंदा कर देता है ।
6.एक गरीब गंदी बस्ती मे रहता है और गंदी नाली के किनारे खाना बनाता है ।
7 मेरी आस्तिक मां करने के लिए मंदिर जाते और भगवान के सामने माला चढ़ाते हैं क्या तुम भगवान मे भरोसा करते हो?
8.तुम अपने पड़ोसी से छोटी सी बात पर झगड़ा क्यों करते हो ?वह हमेशा तुम्हारी चुगली करता है ।
9. क्या तुम तुम्हारे दुर्व्यवहार के लिए अपने सख्त प्रधानाचार्य से माफी मांगते हो ? तुम्हारे सख्त प्रधानाचार्य छात्रों को माफ नहीं करते हैं ।
10.एक आवारा लडका कालेज जाने वाली लड़कियों को छेड़ता और पुलिस उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है ।
Comments
Post a Comment