Present continuous

Present continuous 

Sub+is/am/are+V4+ob

कर रहा है ----‌ वर्तमान ‌मे कोई काम चल‌ रहा हो 

He she it any singular+is +V4

I ---- am+V4

You we they any plural+are+V4


*************

1.‌ एक सख्त जज एक कुख्यात बदमाश ‌को ‌ फांसी की सजा सुना‌ रहा है और वह रहम के ‌लिए गिड़गिड़ा रहा है ।

2.कमजोर साक्ष्यों के कारण वे उसको ‌‌बाइज्जत कर रहे हैं वह चोरी का आरोपी  था ।

3.सरकार बेकार के कानूनो को रद्द कर रही हैं और नये कानून को लागू कर रहे हैं ।

4.परोपकारी लोग  पद यात्रीयो के लिए पीने योग्य पानी और खाने योग्य चीजों व्यवस्था कर रहे हैं 

5.उनकी धमकी के कारण वे अपनी गवाही से मुकर रहे हैं वे ‌हमारी उपजाऊ जमीन  को हडपना चाहती है ।

6.एक संन्यासी शांति और मोक्ष की तलाश में  घर बार का त्याग कर रहा है ।वह विशाल पेड़ के नीचे तपस्या करना चाहता है 

7. क्या तुम्हारी बुड्ढी दादी  खाट पर  सांझ के समय कहानी सुना रही है?

8.उसके सुसराल वाले उसको बदसुरत और बांझ होने का ताना दे रहे हैं ।वह उनका बेरहम व्यवहार बर्दाश्त कर रही है ।

9.वे एक सुनसान खंडहर में बम लगाने की साज़िश कर रहे है जबकि पुलिस उनके ठिकाने पर निगरानी कर रही है 

10.पुलिसवाले इस सोची समझी गई हत्या की सावधानी और ईमानदारी से जांच कर रहे हैं ।

11. क्या तुम अत्यधिक फायदा कमाने के लिए मिलावटी मावा बेच रहे हों ?



Comments

Popular posts from this blog

Corner stone class no.1 by adv.pankaj joshi

Corner stone class no.2 topic present continuous

ESSAY no.1 honour killing part 1