Session part 2

 

Sentence based on past tense 


Rajasthali law institute 

RJS /APO MAINS BATCH 


1.कल रात उसकी जानलेवा दुर्घटना हो गई थी और घातक दुर्घटना के कारण दर्द से कराह रहा था

2.कल रात डाके के कारण पुलिस की नाकेबंदी कर दी थी मगर भारी बारिश के कारण डाकु पुलिस को चकमा दे गये थे

3.मै उससे अपनी ग़लती के लिए माफी मांग रहा था जबकि वह मुझे छोटी सी गलती के लिए डांट रहा था ।

4.जब मैंने  अपना दुख दर्द बांटने के लिए उसे अपनी दर्दनाक  दास्तां/आपबीती   सुनाई   वह आंसु बहा रहा था ।

5. क्या कल  वह उसके कच्चे घर में जबरदस्ती घुसा था ?उसका पडौसी इस सोची समझी गई हत्या का एकमात्र चश्मदीद गवाह था ।

6.एक होशियार वकील केस जीतने के लिए  पुख्ता सबूत पेश‌‌ किये थे  मगर उसके सबुत समय की कसौटी पर‌ खरे नहीं उतरे ।

 ‍् 5..उसके जज के सामने गिड़गिड़ाने से पहले न्यायालय उसको फांसी की सजा सुना चुकी थी ।

6.वह कानून को चकमा देने के लिए सुबह से ही पागलपन का नाटक कर‌ रहा था ।क्या तुम उस धोखेबाज पर भरोसा करते हो ?

7. क्या उसने बदला लेने  कल‌ रात तलवार से   उस पर वार किया था ? पुश्तैनी दुश्मनी इस अपराध का प्रमुख कारण थी 

8. कल रात हमने कुछ संदिग्ध अपराधीयो को आधुनिक हथियारों सहित  एक धर्मशाला के पास रंगे हाथ पकड़ लिया था ।

9.उसे रास्ते से हटाने के लिए उसने उसके स्वादिष्ट खाने‌ में जहर‌ मिला दिया था ।

10.रातो रात अमीर बनने के लिए वह नकली शराब बेच रहा था ।भारी मात्रा में पुलिस ने उसके   जर्जर घर‌ से ह‌थियारो का जखीरा बरामद किया था 

10






Comments

Popular posts from this blog

Corner stone class no.1 by adv.pankaj joshi

Corner stone class no.2 topic present continuous

ESSAY no.1 honour killing part 1