Practice session
Practice session
कल रात को मैं एक भव्य समारोह से वापस आ रहा था ।रास्ता एकदम सुनसान था । कड़कड़ाती सर्दी के कारण लोग घरों से बाहर नही निकल रहे थे । अचानक चार नकाबपोश गुंडों ने मेरा रास्ता रोक लिया था ।वे आधुनिक हथियारों से सुसज्जित थे ।उनका सरदार मेरी कार के पास आया और मुझे कार से घसीट लिया ।
उन्होंने मुझसे मेरे पैसे और मोबाइल लुट लिये । वे घटना स्थल से नौ दौ ग्यारह हो गये ।बढ़ते अपराध बढती बेरोजगारी का प्रमुख कारण है । बेरोजगार युवा रातों रात अमीर बनना चाहते हैं । धिनौने अपराध उनका मनभावन विषय बन चुका है । मीडिया का दुष्प्रभाव आग में घी डाल रहा है । अपराधी कानून के साथ आंख मिचौली का खेल खेल रहे है। कठोर कानून उनकी संदिग्ध गतिविधियों पर प्रतिबंध नही लगा पा रहा है
Comments
Post a Comment