Practice session

 Practice session 

कल रात को मैं एक भव्य समारोह से वापस आ रहा था ।रास्ता एकदम सुनसान था । कड़कड़ाती सर्दी के कारण लोग  घरों से बाहर नही निकल रहे थे । अचानक चार नकाबपोश गुंडों ने मेरा रास्ता रोक लिया था ।वे आधुनिक हथियारों ‌से सुसज्जित थे ।उनका सरदार मेरी कार के पास आया और मुझे कार से घसीट लिया ।

उन्होंने मुझसे मेरे‌ पैसे  और मोबाइल लुट लिये । वे  घटना स्थल से नौ दौ  ग्यारह हो गये ।बढ़ते अपराध बढती बेरोजगारी का प्रमुख कारण है ।  बेरोजगार युवा  रातों रात अमीर बनना चाहते हैं । धिनौने अपराध उनका मनभावन विषय बन चुका है । मीडिया का दुष्प्रभाव आग में घी डाल रहा है । अपराधी कानून के साथ आंख मिचौली का खेल‌ खेल रहे है। कठोर कानून उनकी संदिग्ध गतिविधियों पर  प्रतिबंध नही लगा पा रहा है 

Comments

Popular posts from this blog

Corner stone class no.2 topic present continuous

Corner stone class no.1 by adv.pankaj joshi

Corner stone class number 3 by adv.pankaj joshi