Practice session

 Practice session 

1.तुम उसको मोटे दहेज के नाम  पर सता रहे हो ।लेकिन वह तुम्हारे खिलाफ एक एफ आई आर दर्ज नहीं करवाती है ।





2.पुलिस इस हत्या की पुरी  ईमानदारी से जांच कर रही है ।वह  इस मामले को दबाने के लिए पुलिस को रिश्वत देना चाहता है ।





3. तुम्हारा   अय्याश बेटा अपराध के दलदल में डुब रहा है ।बढ़ता इंटरनेट घिनौने अपराधों का प्रमुख कारण है ।






4.मेरी दादी विशाल पेड़ की छाया में मुझे  झुठी कहानी सुना रही है ।वह सुबह जल्दी  उठती है और ब्रह्म मुहूर्त में गीता पढ़ती है।





5.लापरवाह लोग चौराहे पर कचरा फेंक रहे हैं और राहगीरों को परेशान कर रहे हैं । स्वच्छ भारत अभियान हमारी संस्कृति का प्रतीक है ।






6.कुछ बदमाश चौराहे पर शराब के नशे में एक कालेज जाने वाली लड़की को छेड़ रहे हैं ।वे लड़कियों पर अश्लील टीका टिप्पणी करते हैं ।








7.कुछ लोग घातक बीमारी के कारण तिल तिल करके  मर रहे हैं दया मृत्यु एक अति महत्वपूर्ण समस्या है ।








8.एक बुद्धिमान और मेहनती  छात्र कठिन पहेलियों हल कर रहा है वह अपना कीमती समय बेकार की बातों पर बर्बाद नहीं करता है ।







9.वे मुझे तुच्छ राजनीति के बलि का बकरा बना रहे हैं ।धिनौने अपराध और घटिया राजनीति का अटुट बंधन होता है ।






10.लालची डाक्टर भ्रुणहत्या जैसा धिनौना अपराध कर रहे हैं । रुढीवादी समाज में लोग लड़के और लड़की के मध्य अंतर करते हैं ।

Comments

Popular posts from this blog

Some important one word

Corner stone class no.1 by adv.pankaj joshi

English test paper