Posts

Practice session 13

  1.वह एक दक्ष डाक्टर बन सकता था । 2.वह तुम्हें धोखा दे सकता था । 3.वह तुम्हारा नया मोबाइल चुरा सकता था । 4.तुमहारी लड़ाकू पत्नी  स्वादिष्ट खाना‌ बना सकती थी। 5.तुम उसको सांझ के समय गिरफ्तार कर सकते थे 6.वह पेड़ के नीचे झपकी ले सकता था। 7.उसका अपराधी भाई घटना स्थल‌ से फरार हो सकता था 8.वह मुझे एक लंबी चौड़ी जमीन का लालच दे सकता था  9.तुम उसको दहेज के लिए परेशान कर सकते थे 10.वह उसको नौकरी से निकाल सकता था ।

Conjunction part 6

  Conjunction part 6. 1.too.......to+v1 इसका प्रयोग वाक्य में नकारात्मकता बताने के लिए किया जाता है। इसमें not का प्रयोग नहीं होगा। 1.वह इतना कमजोर है पहाड़ पर चढ़ने के लिए। 2.वह इतना बदमाश है भरोसा करने के लिए  ***************** Till ---यह एक preposition भी है और conjunction भी है । Till ---तक  Till /until जब तक नहीं इनके बाद  will/not नहीं आयेगा मगर समय की शर्त के लिए until का प्रयोग होता है। 1.वह अगले महीने तक तुम्हारा बिल चुका देगा। 2.वह तुम्हारा धर्मशाला पर इंतजार करेगा जब तक तुम वापस नहीं आ जाओगे । *********** 3.lest के बाद हमेशा modal should आयेगा और not नहीं आयेगा । Lest का अर्थ होगा नहीं तो  1. जल्दी भागो नहीं तो बस निकल‌जायेगी  2.कडी मेहनत करो नही तो‌ असफल‌ हो जाओगे । 4.because /because of दोनों का अर्थ होगा   क्योंकि के रूप में कारण बताते है Because के बाद‌ वाक्य आयेगा और because of के बाद शब्द आयेगा । 1. मेरे पिता ने मुझे बुरी तरह मारा क्योंकि मैंने बहुत शराब पी थी । 2.पिताजी के डर के कारण मैंने बिना शर्त के अपनी ग़लती  कबुल कर ली थी । Because+  complete sentence Because of

41BRAHAMASTRA TEST PAPER NO.41

BRHAMASTRA TEST PAPER NO.41 ***************************************************************************   CHANGE ACTIVE TO PASSIVE AND VICE VERSA 1.they have to finish this fence painting by monday. a.this fence has to be finished painting by them by monday. b.this fence is to be finishing painted by them by monday. c.painting of this fence has to be painted by them by monday. d.by monday you will have  finished painting the fence. 2.the dealer will service the  car for free the first three times. a.the car will be serviced for free by the dealer for the first three times. b.the car was serviced for free by the dealer for the first three times. c.for the first three times the dealer will service the car for free. d.servicing of the the car for free will be done by the dealer for the first three times., 3,the manager gave her negative feedback during her performance appraisal. a.a negative feedback was given to her by the manager during her performance appraisal. b.the managerwill give

BRAHAMSTRA TEST PAPER NO.40 BY ADV.PANKAJ JOSHI

FILL IN THE BLANKS WITH APPROPRIATE GRAMMAR 1...........opens the window upon the world's knowledge. a.the english b.the english language c.english d.the english land 2.man is only the animal ........can talk with anybody. a.who b.which c.that d.whom 3.you brother was so afraid that his knees knocked....... a.one another b.each other c.against d.both 4.as i am new in this scenario i ........... a.felt like a fish in water b.felt like a fish in the water c.felt like a fish out of water d.felt like a fish with water 5.write down the address .........should fail. a.lest b.in order that c.that d.so that 6.by this time tomorrow i ..........my destination a.will have reached b.will be reaching c.will reach d.reach 7.he was rejected  in this interview .........he was .......young. a.because ,very b.because ,too c.so,very d.hence,too 8.soaring corruption is..........problem in ......india. a.the most serious ,the 2.the more serious,the c.the most serious ,zero article d.seriouser ,zero art

Article part 2

6 .games के नाम से पहले कोई article नहीं आयेगा।मगर किसी प्रकार विशेष हो जाये तो article the आयेगा ।  1 सांझ के समय बच्चे एक हरे भरे बाग में क्रिकेट खेलते हैं। 2.उसकी तीक्ष्ण बुद्धि के कारण वह चैस खेलता है। 3.भारत का क्रिकेट पुरे विश्व में प्रसिद्ध है। ****** More examples 1.you must play football 🏈 to keep yourself Hale and hearty. 2.i used to play batton and toggle in my childhood. Summary Zero article+name of games The+particular /specified name of games ****************** 2.nationality दिखाने के लिए हमेशा the का प्रयोग होता है The+FRENCH/ENGLISH/AMERICANS/PAKISTANI/INDIAN 1.अंग्रेज फ्रांसिस से छोटी मोटी बातों पर कहासुनी किया करते हैं। 2.चाइनीज पुरे विश्व में अपना माल‌ कौड़ियों के भाव बेच रहे हैं। More examples 1.the Americans are getting leaps and bounds progress due to their acumen . 1.a Pakistani is tussling with an Italian . ********* Proper noun से पहले कोई article नहीं आता व्यक्ति वस्तु और जगह के नाम से पहले कोई article नहीं आता  मगर जब यह तुलना करें तो article the आयेगा। 1.एप

Practice session 12

1.मै गांव का रहने वाला हूं इसलिए अंग्रेजी नहीं बोल सकता हूं। I am village dweller so I cannot speak English  2.वह मुझे अपने जाल में फंसा सकता है। He can entrap me  3.तुम मुझे बेवकूफ नहीं बना सकते हो You cannot befool me  4.वह सुख दुख में मेरा साथ नही दे सकता है He cannot stand by me through my thick and thin 5.लोग तुम्हारी अंग्रेजी की मजाक उड़ा सकते हैं। The people can mock of your English  6.हम तुम्हारी बातों पर भरोसा नहीं कर सकते हैं We can't rely on your words  7. क्या वह बिल चुका सकता है Can he foot the bill 8.तुम मुझे मेरी ग़लती के लिए माफ  कर सकते हो You can pardon me for my blunder  9वह मुझे एक चाल में फंसा सकता है He can entrap me  10.वह मुझे  ऐन वक्त पर धोखा  दे  सकता है। He can dupe me in the nick of time 

Conjunction part 5

  1. Who ---यह वाक्य में कर्ता का काम करता है ।इसके बाद हमेशा verb ही आती है और verb इनसे  पहले आने वाले noun/pronounके अनुसार ही आती है।इससे पहले कभी भी pronoun का objective case नहीं आयेगा।यानि इससे पहले कभी भी me him her them नहीं आयेगा। 1. यह मेरा बदमाश पड़ोसी हैं जो मुझे झुठी गवाही के लिए धमकाता है। 2.यह मेरा ईमानदार भाई है जो ईमानदारी से इस केस की जांच कर‌ रहा है । 3.यह मैं  जिसने तुम्हारी तानाशाही को बर्दाश्त किया है। Error  1.It is me who is helping the poors  ************ Whom ---यह वाक्य में  कर्म /object का काम करता है इसके बाद‌ हमेशा noun/pronounआता है। 1.यह  हमारे गांव का मुखिया ‌है जिसको चुनाव जीतने के डालते हैं। 2.यह हमारे गांव का साधु है जिसकी गांव वाले तहे दिल से सेवा करते हैं । ************ Which ---इसका अर्थ होगा जो /जिसको इसका प्रयोग  निर्जीव संज्ञाओं और जानवरों के लिए होता है। 1. शेर जंगल का राजा होता है जो बिना ताज के राज करता है । 2.यह मेरा टुटा फुटा मकान है जिसको मैंने कौड़ियों के भाव बेच दिया है। ******* Whose ---इसका अर्थ होगा जिसके इसके बाद हमेशा noun/pronoun