ESSAY no.3 test
Topic uniform civil code test no.4 भारत जैसे विशाल देश में संविधान की छत्र छाया में हर इंसान अपनी स्वतंत्रता और इच्छा के अनुसार जीवन जीता है ।कोई भी इंसान अपने संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग कर सकता है ।अपनी इच्छानुसार किसी भी धर्म का बिना शर्त के पालन कर सकता है । कोई कानून उसकी निजी जिंदगी मे दखल नहीं दे सकता है । भारतीय संस्कृति एक सप्त रंगीय इन्द्रधनुष के समान है।कोई संस्कृति इस अनोखी संस्कृति की ना तो बराबरी कर सकती है ना ही मात दे सकती है । शादी करना ,गोद लेना ,तलाक़ देना,भरण पोषण करना और उतराधिकार को तय करना अलग अलग कानुनी प्रक्रियाओं के अन्तर्गत आता है । जो भाईचारे और आपसी प्रेम के लिए विषम परिस्थितियां पैदा कर देते हैं ।एक देश में सभी नागरिक अपने व्यक्तिगत हितों को पुरा करने के लिए अलग अलग कानुनों के साये में अपना जीवन नही जी सकते हैं। इसलिए भारत जैसे विशाल प्रजातांत्रिक देश में समान आचार संहिता लागू करना एक अपरिहार्य और अत्यंत जरूरी शर्त हो । यह नया कानून नये भारत का आगाज करेगा और एक मजबुत राष्ट्र का निर्म...